बंगाल चुनाव बाद हिंसा: भाजपा कार्यकर्ता की मौत के मामले में सीबीआई ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 07:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा के मामलों की जांच कर रही सीबीआई ने कूचबिहार जिले के सीतलकुची इलाके में भाजपा कार्यकर्ता माणिक मोइत्रा की मौत के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कूचबिहार के एक गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों को कूचबिहार जिले की एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर पिछले साल अगस्त में मामला दर्ज किया था। शुरुआत में सीतलकुची के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त को इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए चुनाव के बाद की हिंसा में बलात्कार और हत्या से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News