पेपर सेटिंग के आरोप में CBI ने NEET केस में एक परीक्षार्थी समेत दो लोगों किया अरेस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 01:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क: NEET UG पेपर लीक और गडबड़ी मामले में CBI ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों गिरफ्तारियां बिहार से हुई हैं। इन गिरफ्तारियों में नीट कैंडिडेट सनी कुमार और एक अन्य नीट कैंडिडेट के पिता शामिल हैं। कहा जा रहा है कि रंजीत ने अपने नीट परीक्षा के लिए अपने बेटे की सेटिंग कराई थी। इस मामले में सीबीआई जांच जारी है।
बीते दिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में सीबीआई जांच रिपोर्ट की बात की गई है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ का कहना है कि अगली सुनवाई में CBI को अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में सब्मिट करनी होगी। हाल ही में CBI ने झारखंड के धनबाद से अमन सिंह को गिरफ्तार किया था। अमन के साथ ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालुद्दीन से पूछताछ कर रही है।