CBI निदेशक की बहाली को विपक्ष ने दिया सरकार के लिए बड़ा झटका करार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक अलोक कुमार वर्मा को बहाल करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके अवैध आदेशों को उच्चतम न्यायालय ने खारिज किया है। कांग्रेस के साथ दूसरे राजनीतिक दलों ने भी उच्चतम न्यायालय के आदेश को सरकार के लिए बड़ा झटका करार दिया। 

PunjabKesari

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सुरजेवाला ने ट्वीट किया, यह आपके लिए हमारे लोकतंत्र और संविधान की मजबूती के बारे में एक सबक है। इससे पता चलता है कि आप कितने भी तुच्छ हों, अंत में कानून आपको पकड़ ही लेता है। संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय जनता दल सांसद मनोज झा ने इस फैसले को सरकार के मुंह पर करारा तमाचा बताया। 

PunjabKesari

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा यह आदेश सरकार के लिए कलंक के समान है। आम आदमी पार्टी प्रमुख ने ट््वीटर पर लिखा, उच्चतम न्यायालय का सीबीआई प्रमुख को बहाल करना प्रधानमंत्री के लिए कलंक है। मोदी सरकार ने हमारे देश के संस्थानों और लोकतंत्र को तबाह कर दिया। क्या सीबीआई निदेशक को आधी रात को अवैध रूप से हटाकर राफेल घोटाले की जांच रोकने की कोशिश नहीं की गई थी, जो सीधे प्रधानमंत्री की ओर इशारा करती है? पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। 

PunjabKesari

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को अब अपने राजनीतिक फायदे के लिए सीबीआई और एनआईए जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद कर देना चाहिए। उच्चतम न्यायालय के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि यह आदेश वर्मा के लिये अधूरी जीत है। उन्होंने कहा, उन्हें (वर्मा को) बहाल तो कर दिया गया है लेकिन उन्हें कोई भी नीतिगत फैसला लेने से रोक दिया गया है। अपने आदेश में अदालत ने कहा कि वर्मा के खिलाफ कोई भी फैसला सीबीआई निदेशक का चुनाव और नियुक्त करने वाली उच्च शक्ति प्राप्त समिति करेगी। यह फैसला मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एस के कौल और के एम जोसेफ की पीठ ने सुनाया है। सीबीआई के निदेशक के रूप में वर्मा का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News