सेना ने शोपियां के छह गांवों में चलाया ‘कासो’

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 04:26 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर के तलाशी अभियान चलाया रहा है, सुरक्षाबलों को शोपियां जिले के कई गावों में आतंकियों के छुपे होने की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना सर्च एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। सोमवार को शोपियां जिले में सेना को गुप्त जानकारी मिली थी कि यह के कई गावों में आतंकी छुपे हैंए जिसके बाद से सेना ने यह के छह गांवों को चारों ओर से घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी शुरू किया गया है। दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ  चलाए गए अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने बीते दो महीनों के दौरान अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में तलाशी अभियान शुरू किया था। वहीं शोपियां के इन छह गांवों को सुबह ही सेना ने चारो ओर से घेर कर बड़े पैमाने पर सर्च आपरेशन चला रही है। वहीं सेना द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन का कुछ जगह विरोध भी हो रहा है। वहीं सेना लगातार आपरेशन चला कर आतंकिओं को खोजने में लगी है। हालाँकि अभी तक स्थित सामान्य बनी हुई है। दोनों ओर से किसी तरह की फायरिंग नहीं हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News