फिर सुर्खियों में आया मोदी की पत्नी का मामला
punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 07:51 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी पत्नी जशोदाबेन से अलग रहने का मामला एक बार फिर चर्चा में आया है। बेशक मोदी के पद संभालने के बाद भी इस मामले को लेकर काफी वाद-विवाद चलता रहा है परंतु अब पंजाब के एक कांग्रेसी नेता ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस भेजने वाले पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जसविंद्र सिंह सिखावाला ने यहां अपने वकील सुखराज सिंह बराड़ की उपस्थिति में प्रैस कांफ्रैंस करके कहा कि प्रधानमंत्री एक माह के अंदर अपनी पत्नी का मान-सम्मान बहाल कर उनको अपने साथ रखें।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह सुप्रीम कोर्ट में जाने को मजबूर होंगे। सिखावाला का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की युवा पीढ़ी के लिए एक रोल माडल हैं और उनके द्वारा अपनी पत्नी के साथ इस तरह के रवैये से देश में गलत संदेश जाता है।