शिवसेना विधायक समेत पांच अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 500 करोड़ के घोटाले का आरोप

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पश्चिमी उपनगर में एक आलीशान होटल के निर्माण को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक रवींद्र वायकर और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने जोगेश्वरी में सुप्रीमो क्लब को एक खेल केंद्र चलाने के लिए जमीन दी थी, लेकिन वायकर ने अपने प्रभाव का कथित तौर पर इस्तेमाल करते हुए वहां एक पांच सितारा होटल के निर्माण की अनुमति प्राप्त कर ली, जिससे बीएमसी को नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा कि यह भूमि के उपयोग को लेकर बीएमसी के साथ हुए समझौते का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि बीएमसी के एक अधिकारी की शिकायत पर आजाद मैदान थाने में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक साजिश और बेईमानी से संपत्ति के हस्तांतरण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में वायकर की पत्नी का भी नाम है।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने प्रारंभिक जांच शुरू की थी कि वायकर ने अपने राजनीतिक रसूख का उपयोग करके एक उद्यानके लिए आरक्षित भूखंड पर पांच सितारा होटल के निर्माण के वास्ते अवैध रूप से मंजूरी प्राप्त की, जिससे बीएमसी को नुकसान हुआ। सोमैया ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि यह घोटाला 500 करोड़ रुपये का है।

इसके बाद ईओडब्ल्यू ने बीएमसी के बागान और भवन विभाग के अधिकारियों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा। वायकर 2009 से लगातार तीन बार जोगेश्वरी पूर्व से विधायक रहे हैं और 2014 से 2019 के बीच देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे। वह 1992 से 2010 तक पार्षद थे और उन्होंने 2006 से 2010 के बीच बीएमसी की शक्तिशाली स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News