AAP के तीन विधायकों के खिलाफ कपिल मिश्रा ने दर्ज करवाया केस

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने सिविल लाइन थाने में आप के 3 विधायकों अमानतुल्ला, मदन लाल और जरनैल सिंह के खिलाफ हत्या का प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना 30 मई की है जब विधानसभा के भीतर कपिल से मारपीट की गई थी। उनका गला दबाकर मारने की कोशिश की गई मार्शलों ने उन्हें आप के विधायकों के हमले से बचाया। पूर्व मंत्री का आरोप है कि मनीष सिसोदिया के इशारे पर ये सब किया गया। उन्होंने कहा कि कानून के जानकारों से राय लेने के बाद शिकायत दर्ज कराई गई है। कपिल ने पेन घटना का वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है।

कपिल आज लॉन्च करेंगे एंटी केजरीवाल वेबसाइट
शुक्रवार को कपिल ने कहा कि वो आज एक वेबसाइट लॉन्च करेंगे जिसमें दिल्ली सरकार के घोटालों से जुड़े दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे। इस वेबसाइट पर दस्तावेज अपलोड करने से पहले उसे सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चैलेंज किया है कि अगर इनके पास अपने भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्रियों को निर्दोष साबित करने का कोई सबूत हो तो वो इसे सार्वजनिक करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News