ड्राइवर की गलती: रिवर्स गियर लगाते ही पहली मंजिल की दीवार तोड़ते हुए गिरी कार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 05:51 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पुणे से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। पहली मंज़िल पर पार्किंग में कार खड़ी कर रहे ड्राइवर ने गलती से रिवर्स गियर डाल दिया। इसके बाद कार फसर्ट फ्लोर की दीवार तोड़ नीचे गिर गई। यह पूरा मामला पुणे के विमाननगर इलाके के शुभा अपार्टमेंट का बताया जा रहा है।
<
Don't try to drive/park like James Bond.
— Ashok Bijalwan अशोक बिजल्वाण 🇮🇳 (@AshTheWiz) January 21, 2025
Incident at Shubh Gateway Apartment, Viman Nagar in Pune. pic.twitter.com/v9NOmP3csm
>
ड्राइवर ने गलती से फर्स्ट गियर की जगह रिवर्स गियर लगा दिया, जिसके चलते कार नीचे आ गिरी। कार के नीचे गिरते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। जब कार पहली मंजिल से गिरी, उसी वक्त नीचे एक सफेद रंग की कार भी अपार्टमेंट के अंदर जा रही थी। अगर वह सफेद कार ठीक नीचे होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई। अभी तक यह पता नहीं चला है कि कार चला रहा ड्राइवर कौन था, लेकिन इस हादसे ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।