वीडियो: आमने-सामने की टक्कर के बाद दोपहिया वाहन को घसीटती ले गई कार, ड्राइवर भागा
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 01:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर से भयावह एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया। पुलिस के अनुसार, बुधवार को एक कार और दोपहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। शहर के पिंपल गुरव इलाके में दुर्घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में टक्कर के बाद एसयूवी दोपहिया वाहन को कई मीटर तक घसीटते हुए दिखाई दे रही है।
#Maharashtra l A #drunk car driver strikes a two-wheeler, then drags the rider along with the vehicle for a distance after the collision in Pune's Pimple Gurav. The incident was caught on #CCTV camera.#Accident #Pune #Drunk #Crime #CarAccident #SafetyFirst #ViralVideos #viral pic.twitter.com/xhVA8XBiF9
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) August 9, 2024
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहिया सवार मनकेश चिंग्नूर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। चार पहिया वाहन के चालक को शुरू में हिरासत में लिया गया था, लेकिन पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करने से इनकार करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि, पीड़िता के मन बदलने के बाद अगले दिन मामला दर्ज किया गया। आरोपी ड्राइवर अब फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे की जांच जारी है.