गाड़ियां टकराई लगा जाम, ट्रैफिक लाइट न लगने की वजह से पहले भी हो चुके हैं हादसे

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 01:23 PM (IST)

नयागांव (मुनीष): न्यू चंडीगढ़ में कई गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। हालांकि घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ पर घटना के बाद काफी देर तक ट्रैफिक प्रभावित रहा। न्यू चंडीगढ में पैट्रोल पम्प के पास कई रास्ते हैं। इनमें से एक एयरफोर्स स्टेशन की तरफ जाता है तो दूसरा गांव मुल्लांपुर की तरफ। ऐसे में फ्लाईओवर से वाहन चालक तेजी से आते हैं। इसी दौरान बुधवार को सड़क में एक गाड़ी के चलते गाडिय़ां एक के साथ एक पीछे से टकरा गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क किनारे करवाया। 

ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग 
क्षेत्र के समाज सेवी अरविंद पूरी, विकास कुमार, हनी, मोहन लाल सहित अन्य ने बताया कि इस जगह पहले भी कई हादसे हो चुकें हैं पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा। पुरी व अन्य ने सरकार सहित ग्माडा के अधिकारियों को इस जगह पर टै्रफिक लाइट्स लगाने की मांग की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News