Cancer Alert: आंखों में दिख रहा ये रंग तो हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ल्यूकेमिया एक खतरनाक ब्लड कैंसर है, जो खून की कोशिकाओं को प्रभावित करता है और समय रहते न पहचाने जाने पर जानलेवा साबित हो सकता है। इस बीमारी में आंखों के सफेद हिस्से का पीला होना एक महत्वपूर्ण लक्षण है, जो पीलिया के साथ-साथ ब्लड कैंसर का संकेत हो सकता है।

NCBI की रिपोर्ट के अनुसार, कैंसर और लिवर की खराबी के कारण शरीर में बिलिरुबिन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे आंखों और त्वचा का रंग पीला पड़ जाता है। ल्यूकेमिया बोन मैरो में असामान्य ब्लड सेल्स के बनने से होता है, जो शरीर की सामान्य रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है।

ल्यूकेमिया के 9 प्रमुख लक्षण:-

- रात में तेज पसीना आना और जल्दी थकान

- बार-बार बुखार

- लगातार इंफेक्शन होना

-वजन का अनियमित घटाव

- हड्डियों और जोड़ों में दर्द

- सांस फूलना

- लिम्फ नोड्स में सूजन

- मसूड़ों या नाक से खून आना

- हल्की चोट पर त्वचा का नीला पड़ जाना

ल्यूकेमिया का खतरा किन लोगों को अधिक?
- बच्चे और बुजुर्ग

- जिनके परिवार में ब्लड कैंसर का इतिहास हो

- रेडिएशन, कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी के संपर्क में रहे लोग

- कमजोर इम्यून सिस्टम वाले जैसे AIDS मरीज

- अधिक सिगरेट पीने वाले

रोकथाम के उपाय

- संतुलित और हेल्दी आहार लेना

- हानिकारक रसायनों से दूरी

- रेडिएशन के संपर्क से बचाव

- धूम्रपान और तंबाकू से बचाव

- पर्याप्त नींद और तनाव मुक्त जीवनशैली अपनाना

- स्वस्थ जीवनशैली और समय पर चिकित्सीय जांच से ल्यूकेमिया के खतरे को कम किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News