कनाडाः ब्रिटिश कोलंबिया में 5 पंजाबी छात्राओं को मिली 1.95 करोड़ की स्कॉलरशिप

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 02:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  कनाडा के  ब्रिटिश कोलंबिया में विभिन्न स्कूलों से स्नातक करने वाली 5 पंजाबी  छात्राओं को  शैक्षिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले संस्थानों द्वारा 3 लाख 22 हजार डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ 95 लाख रुपए का वजीफा दिया गया है।

 

खालसा सेकेंडरी स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा हरनूर कौर धालीवाल को यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया प्रेसिडेंशियल स्कॉलर्स अवार्ड के तहत 80,000, साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी से 40,000, बीसी एक्सीलेंस से 5,000, सिख हेरिटेज से 1,500 और डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी से 1,250 डॉलर मिले हैं , जिया गिल, गेविन रॉय और तमन्ना कौर गिल को 1 लाख 80 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप दी गई है।

 

तमन्ना कौर गिल को यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया प्रेसिडेंशियल स्कॉलर्स अवार्ड के तहत 15 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप भी मिली है। जिया गिल और तमन्ना गिल सितंबर से बी.एससी. और एनी खोसा दंत चिकित्सा का अध्ययन शुरू करेंगी, जबकि रवीन रॉय खेल या फैशन के रचनात्मक निदेशक के रूप में काम करना चाहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News