कनाडा सरकार ने सिख नागरिक को किया बैन- डिपोर्टेशन के साथ भविष्य में एंट्री पर रोक का फैसला

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली: कनाडा में एक 51 वर्षीय भारतीय नागरिक पर नाबालिग लड़कियों के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप साबित होने के बाद सरकार ने उसे डिपोर्ट करने और भविष्य में देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। जगजीत सिंह जुलाई में अपने पोते से मिलने ओंटारियो पहुंचे थे। स्थानीय पुलिस और कोर्ट की जांच में पाया गया कि उन्होंने सरनिया इलाके के एक हाई स्कूल के बाहर स्थित स्मोकिंग एरिया में दो किशोरियों के साथ क्रिमिनल हैरेसमेंट किया। इसके परिणामस्वरूप उन्हें कोर्ट ने दोषी ठहराया और कनाडा से भारत भेजने का आदेश दिया।

अत्यधिक अनुचित व्यवहार:
पुलिस के अनुसार, सिंह 8 से 11 सितंबर के बीच बार-बार स्कूल के पास आया और लड़कियों के व्यक्तिगत स्पेस में घुसने की कोशिश की। उन्होंने लड़कियों के गले में हाथ डालने की कोशिश की और उनका पीछा भी किया। इसके अलावा उन्होंने लड़कियों से फोटो लेने का प्रयास किया और ड्रग्स व शराब जैसी चीजों के बारे में बातचीत करने की कोशिश की।

कानूनी कार्रवाई:
सिंह को 16 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और उन पर सेक्सुअल इंटरफेरेंस और सेक्शुअल असॉल्ट के आरोप लगाए गए। कुछ दिन बाद बेल मिली, लेकिन नई शिकायतों के आधार पर उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में सिंह ने सेक्सुअल इंटरफेरेंस के आरोप को अस्वीकार किया, लेकिन छोटे क्रिमिनल हैरेसमेंट का दोष स्वीकार किया। जस्टिस क्रिस्टा लिन लेस्ज़िंस्की ने कहा, “इस तरह का व्यवहार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” सिंह को कनाडा में प्रवेश पर बैन और डिपोर्टेशन का आदेश देते हुए तीन साल का प्रोबेशन भी दिया गया। इसके तहत उन्हें किसी भी स्कूल, नाबालिग लड़कियों या संबंधित जगहों पर जाने, बातचीत करने या काम करने की अनुमति नहीं है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News