Canada में सगे भाई-बहन सहित 3 पंजाबी छात्रों की सड़क हादसे में मौत
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 06:11 PM (IST)
International Desk: कनाडा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सगे भाई-बहन सहित तीन पंजाबी छात्रों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पंजाबी लड़कियाँ और एक लड़का शामिल हैं। हादसा तब हुआ जब ये तीनों PR (Permanent Residency) के लिए आवेदन करने के बाद वापस लौट रहे थे। रस्मदीप कौर समाना की रहने वाली थी। वह PR के लिए आवेदन करने के बाद अपने दोस्तों के साथ टैक्सी से वापस आ रही थी। भाई-बहन अमलोह के रहने वाले थे। ये दोनों भी रस्मदीप कौर के साथ ही टैक्सी में सवार थे। यह हादसा तब हुआ जब उनकी टैक्सी का टायर खुल गया और कार बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई।
दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के परिवार ने सरकार से मांग की है कि उनके प्रियजनों के शवों को पंजाब लाया जाए ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें। घटना के बादर पंजाब में उनके परिवार और दोस्त गहरे शोक में हैं। मृतकों की पहचान हरमन सोमल (23), उसका भाई नवजोत सोमल (19) और रस्मदीप समाना (23) के रूप में हुई है, जो स्टडी वीजा पर गए हुए थे। दुर्घटना के कारणों की अभी जाँच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, सड़क पर फिसलन और खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ हो सकता है।
दो सगे भाई-बहनों का सपना था कि वे कनाडा में स्थायी रूप से बस जाएं और एक बेहतर जीवन की शुरुआत करें। उन्होंने PR के लिए आवेदन किया था और आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कनाडा के न्यू ब्रंसविक शहर के मॉन्कटन के रहने वाले पंजाबियों की एक गाड़ी शनिवार रात करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित शहर मिल कोव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा हाईवे पर टायर फटने से हुआ और गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक घायल है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त तीनों यात्री गाड़ी से बाहर निकलकर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिजनों ने पंजाब सरकार से शव भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।