दिल्ली के हाईरिस्क जोन को ओरेंज जोन किया जाएगा घोषित,तेज होगा ऑपरेशन शील्ड: केजरीवाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 08:33 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार शहर के 'रेड जोन' के तौर पर घोषित कोविड-19 ‘कंटेनमेंट जोन' और 'ऑरेंज जोन' के रूप में चिह्नित उच्च खतरे वाले क्षेत्रों को सोमवार से संक्रमणमुक्त करने का व्यापक अभियान शुरू करेगी। केजरीवाल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले मिलते हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है और वहां 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत काम कर रहे हैं।'

सरकार के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से ज्यादा प्रभावित 34 क्षेत्रों की पहचान कोविड-19 ‘कंटेनमेंट जोन' के रूप में की गई है। केजरीवाल ने कहा, ‘हमने कोविड-19 ‘कंटेनमेंट जोन' को 'रेड ज़ोन' और हाईरिस्क जोन को 'ऑरेंज ज़ोन' घोषित किया है हमने राष्ट्रीय राजधानी में और ‘कंटेनमेंट जोन' की पहचान की है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने हालांकि, आश्वासन दिया कि घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,069 हो गई, जिसमें एक दिन में 166 ताजा मामले सामने आए और पांच मौतें हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News