बिहार की कैबिनेट बैठक, 27 फरवरी को पेश होगा बजट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 01:14 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की कैबिनेट बैठक में 26 फरवरी को बजट सत्र शुरु करने का फैसला लिया। यह बजट सत्र सात दिनों तक चलेगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद यह पहला बजट सत्र है। इस सत्र पर जनता की बहुत सी उम्मीदें टिकी हुई हैं।
PunjabKesari
27 फरवरी को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बजट पेश करेंगे। कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। राज्य सरकार ने 13 शहरों में जल की पूर्ति के लिए 782 करोड़ की राशि को मंजूर दी गई। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी के लिए 43 करोड 66 लाख की स्वीकृति दी गई। 
PunjabKesari
इसके अतिरिक्त पटना के बेउर व मीठरपुर में 42 करोड़ की लागत से ड्रनेज तथा मीठापुर में संप हाउस बनाए जाएंगे। बैठक में खरीफ फसलों के लिए 532 करोड़ की ऋण गारंटी को भी मंजूरी दी गई। यह बजट सत्र मुख्यमंत्री की 'सात निश्चय' योजनाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News