कैब ड्राइवर ने जर्मन महिला के साथ किया रेप, शहर घुमाने के बहाने ले गया था साथ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 11:04 PM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना में हैदराबाद के पहाड़ी शरीफ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक स्थानीय टैक्सी चालक ने विदेशी महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। 

पुलिस के अनुसार पीड़तिा की पहचान एक जर्मन नागरिक के रूप में हुई है और वह एक सप्ताह पहले जर्मनी में पढ़ाई करने वाले एक स्थानीय युवक से मिलने हैदराबाद आई थी। अपने प्रवास के दौरान उसने दोस्तों के साथ शहर में कई जगहों का भ्रमण किया। 

सोमवार रात टैक्सी चालक ने उसके दोस्तों को उनके घरों पर छोड़ने के बाद हवाई अड्डे के रास्ते में उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। यह घटना ममीडिपल्ली में हुई। महिला ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को सूचित किया। 

अधिकारियों ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी का पता लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News