नागरिकता संशोधन कानून देश के नागरिकों के हितों की सुरक्षा करेगा: गडकरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 09:39 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवन मंत्री नितिन गड़करी ने कांग्रेस पर अल्पसंख्यक में डर पैदा करके राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसी भी मुससमान या अल्पसंख्यक में डर पैदा नही करना चाहती है।

गडकरी ने एजेंडा आजतक के आठवें संस्करण में मंगलवार को कहा कि दुनिया में कोई ऐसा देश है , जो अवैध रूप से घुसे लोगों को नागरिकता देता है। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कई देशों में शरणार्थियों की संख्या 20 प्रतिशत से घटकर तीन प्रतिशत पर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि बंगलादेश में हिन्दू नहीं बचा है। बंगलादेश को मित्र देश बताते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण लोग शरणार्थी बने हैं।

अर्थव्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है और जल्द ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे। ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था के माध्यम से नौकरी पैदा करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पॉंच करोड़ नौकरी देने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News