521 किमी की रेंज और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई BYD की किफायती इलेक्ट्रिक SUV, जानें कितनी है कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 06:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क: BYD ने Atto 3 Dynamic लॉन्च किया है। इसे दो नए ट्रिम्स में उतारा गया है और इसकी कीमत 24.99 लाख रुपये बताई गई है। पहले यह तीन ट्रिम्स, डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 24.99 लाख रुपये, 29.85 लाख रुपये और 33.99 लाख रुपये है। डिटेल में जानते हैं इनके बारे में -

PunjabKesari

बैटरीपैक और रेंज-

BYD Atto 3 Dynamic डायनामिक ट्रिम में नई 49.92kWh बैटरी दी है। दावा है कि इससे ARAI 468 किमी की रेंज मिलती है। प्रीमियम और सुपीरियर ट्रिम्स में बड़ी 60.48kWh बैटरी मिलती है जो मूल रूप से Atto 3 के साथ आती थी; उनकी ARAI-दावा की गई सीमा 521 किमी है। सभी तीनों ट्रिम्स में सिंगल फ्रंट-एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो 204 एचपी और 310 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

PunjabKesari

चार्जिंग ऑप्शन- 

चार्जिंग की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आप DC फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। छोटे बैटरीपैक को एसी चार्जर फुल चार्ज करने में 8 घंटे और बड़ी बैटरी को लगभग 10 घंटे लगते हैं। कंपनी 7kW का होम चार्जर और 3kW का पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स ऑफर कर रही है।

फीचर्स-

डॉयनामिक ट्रिम के फीचर्स की बात करें तो इसके सभी ट्रिम्स में 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट जैसी सुविधाओं मिलेंगी। सेफ्टी के लिहाज से  360-डिग्री कैमरा, सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम और टीपीएमएस शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News