घरेलू मार्केट में लॉन्च हुई BYD Dolphin EV, भारत में भी जल्द दे सकती है दस्तक

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 11:13 AM (IST)

ऑटो डेस्क. BYD ने चीन में अपनी Dolphin EV को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 99,800 युआन (लगभग 11.64 लाख) रुपये रखी गई है। इस अपडेटेड वर्जन की कीमत में पिछले वर्जन की तुलना में 14.6 फीसदी की कमी की गई है। कंपनी ने इस कार को कुछ दिन पहले भारत में भी ट्रेडमार्क कराया था, जो लॉन्च होने पर ब्रांड के लाइनअप में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन होगा।

PunjabKesari


पावरट्रेन

BYD Dolphin EV में दो बैटरी पैक दिए गए है, जिसमें एक 60.4 kWh बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 427 किमी की रेंज प्रदान करता है। दूसरा 44.9 kWh बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 340 किमी की रेंज देता है। इस ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर प्रदान की गई है जो 201 bhp की पावर और 290 Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का कहना है कि डॉल्फिन ईवी के लिए अपनी एलएफपी ब्लेड बैटरी का उपयोग कर रहा है। डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी पैक को 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 29 मिनट लगते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News