BYD ने हैदराबाद में कार फैक्ट्री लगाने की खबरों का किया खंडन
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 04:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क. चीन की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी BYD ने हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी भारत के हैदराबाद शहर में अपनी एक नई कार फैक्ट्री स्थापित करने की योजना बना रही है।
BYD ने स्पष्ट किया कि कंपनी इस समय भारत में किसी नई फैक्ट्री की स्थापना के बारे में विचार नहीं कर रही है। मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि BYD भारत में अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए हैदराबाद में एक नए कार निर्माण संयंत्र पर विचार कर रही है, लेकिन BYD ने इसे गलत जानकारी बताया।
🚨 BYD refuted media reports claiming the Chinese EV giant is mulling setting up a car factory in Hyderabad, India. pic.twitter.com/oHJsXWAW9P
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) April 1, 2025
कंपनी ने कहा कि वह भारत में पहले से ही अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रही है, लेकिन वर्तमान में कोई नई उत्पादन सुविधा स्थापित करने की योजना नहीं है। BYD के भारत में निवेश को लेकर भविष्य में कोई नई घोषणाएं की जा सकती हैं, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच BYD पहले ही भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर रही है और कंपनी के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार बनता जा रहा है।