Dollar vs Rupees: बिना इंक्रीमेंट के 1 लाख से ज्यादा बढ़ गई लोगों की सैलरी, जानें कैसे
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 88.70 के स्तर पर पहुंच गया, जिसमें 6 पैसे की बढ़त दर्ज की गई। गुरुवार को रुपया 88.68 पर बंद हुआ था। H1-B वीजा की फीस बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये पर दबाव बनाया, लेकिन अमेरिकी ब्याज दरों में संभावित कटौती और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर मिले-जुले संकेतों ने शुरुआती कारोबार में स्थिरता लाई।
शेयर बाजार की प्रतिक्रिया
विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स 555.95 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 81,159.68 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 166.05 अंक या 0.66 प्रतिशत टूटकर 24,890.85 पर बंद हुआ। LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है।
रुपया गिरावट और सैलरी पर असर
इस साल की शुरुआत में यदि किसी व्यक्ति की अमेरिका में सैलरी 500,000 डॉलर थी, तो रुपये में 2.30 प्रतिशत गिरावट से पहले उसकी सैलरी लगभग 43,33,484 रुपये थी। सितंबर तक आए 2.30 प्रतिशत गिरावट के बावजूद अब यह सैलरी 44,35,500 रुपये के करीब पहुंच गई। यानी रुपये में गिरावट के बावजूद भारत में उसकी सैलरी में करीब 1,02,016 रुपये की बढ़त हुई।