केवल ₹5000 महीने की SIP बदल देगी आम इंसान की जिंदगी....कुछ ही सालों में हो जाएंगे 51 लाख

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फैमिली प्लानिंग से ज्यादा आज के दौर में फाइनेंशियल प्लानिंग की जरूरत है। अगर आप एक सही उम्र में अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग की जागरूकता रखते है तो 40 साल की उम्र तक आपके पास एक अच्छा खासा फंड जमा हो जाता है। बता दें कि म्‍यूचुअल फंड SIP (Systemetic Investment Plan) एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए आप ज्‍यादा से ज्‍यादा अमाउंट जमा कर सकते हैं। 

बता दें कि हर महीने सिर्फ 5 हजार रुपये के निवेश पर आप करीब 55 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको सलाना 5 से 10 फीसदी तक का टॉप-अप करना होगा। आईए जानते है विस्तार से.... 

अगर आप ₹5000 की SIP शुरू करते हैं और हर साल इसमें 5 फीसदी एक्‍स्‍ट्रा टॉपअप लें इससे  आपको बड़ा फायदा मिलेगा।   मान लीजिए कि आप 5000 रुपये की SIP शुरू करते हैं और सालाना इसमें 5 प्रतिशत का टॉप अप लेते है तो साल दर साल के हिसाब से आपका अमाउंट बढ़ता ही जाएगा। हालांकि पहले साल में सिर्फ पांच हजार रुपये ही जमा करने होंगे। लेकिन यह आगे चल कर एक बड़ा अमाउंट बन जाता है। 
    
 ₹5000 की SIP के हिसाब से पहले साल में 60 हजार रुपये निवेश होंगे और दूसरे साल में 250 रुपये हर महीने टॉप अप के बाद 5000 रुपये के साथ निवेश करना होगा, यानी आपको मंथली 5,250 की SIP करनी होगी। ऐसे में दूसरे साल 1.23 लाख रुपये जमा होंगे।  इसी तरह, हर साल पांच फीसदी का टॉपअप अपने एसआईपी में जोड़ते जाए और करीब 18 साल तक इसी तरह रेगुलर निवेश करते रहे जिसके बाद  कुल 16.87 लाख रुपये जमा होंगे।  अब SIP पर लॉन्‍ग टर्म में औसतन रिटर्न 12 फीसदी मान कर चले तो ऐसे में 12 फीसदी के हिसाब से 34.50 लाख रुपये सिर्फ ब्‍याज से मिलेंगे यानि 18 साल बाद आपको 51.45 लाख रुपये मिलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News