केरल के मंत्री के घर रहस्यमय परिस्थितियों में भतीजी और पति का शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के वन मंत्री ए.के. ससींद्रन की भतीजी और उनके पति की मौत की खबर सामने आई है। दंपत्ति की मौत उनके कन्नूर स्थित घर में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है। दोनों के शव जले हुए थे। हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

ये भी पढ़ें- पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, तोड़फोड़ और ईंट- पत्थर फेंके जाने की घटना आई सामने

 

रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद हुए शव-

मृतकों की पहचान 67 वर्षीय श्रीलेखा ए.के. और उनके 76 वर्षीय पति प्रेमराजन पी.के. के रूप में हुई है। इस घटना का खुलासा गुरुवार शाम 6 बजे हुआ जब उनका ड्राइवर उनके बेटे को लेने के लिए हवाई अड्डे से गाड़ी लेने के लिए उनके घर पहुंचा। बेटा विदेश से लौट रहा था। घर अंदर से बंद था और कई बार खटखटाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बुलाया। इसके बाद जब दरवाज़ा तोड़ा तो अंदर श्रीलेखा और प्रेमराजन के जले हुए शव मिले।

ये भी पढ़ें- New GST Rate: सस्ती हो जाएगी आपकी फेवरेट चॉकलेट, पेस्ट्री और आइसक्रीम, 18% से 5% हो सकती है टैक्स दर

 

हत्या की जताई जा रही है आशंका

पुलिस ने इस घटना में हत्या की आशंका जताई है। उन्हें जांच के दौरान पुलिस को श्रीलेखा के सिर पर चोट के निशान मिले हैं और घर से खून के धब्बों वाला एक हथौड़ा भी बरामद हुआ है। पुलिस को शक है कि शवों को जलाने से पहले श्रीलेखा की हत्या की गई होगी। पुलिस ने बताया कि घर में जबरन घुसने का कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे मामला और भी उलझ गया है। पड़ोसियों के अनुसार दंपति को आखिरी बार बुधवार को देखा गया था।

पुलिस जांच जारी

बलियापट्टम पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता शुक्रवार को होने वाले पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल पाएगा। यह घटना उस समय हुई है जब उनका बेटा विदेश से घर वापस आ रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News