बुराड़ी कांड: 11 पाइप्स के बाद अब ''51'' नंबर बना पुलिस के लिए पहेली!
punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत का मामला अब पुलिस के लिए पहेली बनता जा रहा है। तंत्र-मंत्र, 11 पाइपों-खिड़कियों आदि के बाद अब 'नंबर 51' से जुड़ी कहानी ने पुलिस को हैरत में डाल दिया है।
जानकारी मुताबिक बुराड़ी घटना से कुछ दिन पहले ही नारायणी देवी के छोटे बेटे ललित की बात मोबाइल की दुकान चलाने वाले से हुई थी। मोबाइल की दुकान चलाने वाले विक्रेता सुनील ने ललित भाटिया एक ऐसी कहानी बताई जिसने सभी कौ चौंका दिया है। दरअअसल ललित उनसे 10 मोबाइल नंबर खरीदने पहुंचे थे और सभी नंबरों का जोड़ 51 था। ललित को 51 नंबर के जोड़ वाले 10 नंबर देने के लिए सुनील को खासा माथापच्ची करनी पड़ी थी। उन्होंने ललित को 200 नंबर दिए, जिनमें से हर नंबर के अंकों को वह जोड़कर चेक कर रहे थे और आखिर में उन्होंने नंबर सिलेक्ट कर लिए। इसके बाद इन 10 नंबरों में से 2 को ऐक्टिवेट कराने के बाद वह वहां से चले गए। सुनील ने बताया कि ललित काफी जल्दबाजी में थे।
बता दें कि रविवार को जैसे ही एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत की खबर आई इलाके में ही नहीं पूरे देश में इसको लेकर चर्चा है। इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है लेकिन घर में मिले दो रजिस्टर को लेकर पुलिस की जांच तंत्र-मंत्र की ओर भी है। दरअसल घर के अंदर बने एक छोटे से मंदिर से दो रजिस्टर भी मिले हैं जिसमें मोक्ष को लेकर लिखा गया है।
कॉल डिटेल से सुराग
पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाले हैं, उसके आधार पर भी कई सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। भाटिया परिवार के लोगों ने 28, 29 और 30 जून को करीब 60 लोगों से बातचीत की थी। सभी से पूछताछ की जा रही है। कुछ बाबा और कई लोगों पर शक गहरा रहा है।