बुराड़ी कांड: होगा मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम, उस रात परिवार कर रहा था ''बड़ तपस्या''!

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली: पुलिस ने बुराड़ी में रहस्यमय तरीके से एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत मामले की तह तक जाने के लिए परिवार की मानसिकता का पता लगाने के लिए शवों के मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि इस प्रकार का पोस्टमॉर्टम करने वाला चिकित्सक कौन होगा, अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है।PunjabKesari
इस प्रकार के पोस्टमॉर्टम में परिवार के जीवित सदस्यों की मानसिकता और मृतक की दिमागी हालत की मैपिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बरामद कागजों से ‘बड़ तपस्या ’ का अभ्यास करने की बात सामने आई है, जिसमें लोग बरगद का पेड़ और उसकी टहनियां बनने की कोशिश करते हैं । उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ मृतकों की मानसिकता के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। 
PunjabKesari
घर से मिले इन कागजों में लिखा है कि इस प्रकार के अभ्यास से भगवान प्रसन्न होंगे। पुलिस को इस मामले में अब भी अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फरेंसिक रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। पुलिस शवों का बिसरा भी फरेंसिक जांच के लिए भेजेगी ताकि यह पता चल सके कि कहीं इन्हें जहर तो नहीं दिया गया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News