स्कूल से लौटते वक़्त चलती बस में छात्रा के साथ गैंगरेप... प्राइवेट बस के ड्राइवर समेत तीन लोगों ने दिया 'क्रुरता' को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 10:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान के बूंदी ज़िले में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुई बर्बरता की घटना ने एक बार फिर इस समाज को कलंकित कर दिया है। स्कूल से घर लौट रही किशोरी को रास्ते से अगवा कर लिया गया और बाद में उसे जयपुर ले जाकर चलती बस में ही उसे बंधक बनाकर सामूहिक यौन शोषण का शिकार बनाया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक निर्माण ठेकेदार और एक प्राइवेट बस के चालक व परिचालक शामिल हैं।

घटना 11 अगस्त को हुई, जब छात्रा स्कूल से वापस नहीं लौटी। घर वालों ने जब उसकी खोजबीन की और कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में तलाश अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया गया, लेकिन उसकी आपबीती ने सबको सन्न कर दिया।

किशोरी का बयान दिल दहला देने वाला
छात्रा के अनुसार, उसे पहले स्थानीय निर्माण कार्य से जुड़े एक ठेकेदार ने अपने झांसे में लेकर अगवा किया। बाद में उसे एक बस के जरिए जयपुर ले जाया गया, जहां चालक और कंडक्टर ने मिलकर उसे बस के भीतर ही बंधक बना लिया और यौन शोषण किया। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने सबसे पहले ठेकेदार को गिरफ्तार किया, और फिर जयपुर में छापेमारी कर चालक और परिचालक को भी हिरासत में ले लिया गया।

कानूनी कार्रवाई  
तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, जिनमें पॉक्सो एक्ट और गैंगरेप जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। जयपुर पुलिस और बूंदी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते अपराधियों तक जल्द पहुंच बना ली गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मासूम बेटी के साथ इस तरह की हैवानियत के बाद उसका परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। उन्हें अब एक ही उम्मीद है — न्याय। बच्ची की मानसिक स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा उसका काउंसलिंग ट्रीटमेंट शुरू कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News