राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस और बोलेरो में जोरदार टक्कर, तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में आज शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां रोडवेज की एक बस और ‘बोलेरो' कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हुए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
जसवंतगढ़ के पुलिस निरीक्षक जोगेंद्र राठौड़ ने बताया कि बोलेरो में सवार लोग मोमासर गांव से पुष्कर की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि लाडनूं-सुजानगढ़ रोड पर कार की रोडवेज की एक बस से टक्कर हो गई।
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि हादसे में शारदा देवी, लिछमा, तुलछी देवी और ओमप्रकाश (42) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में रूपा (45), भोजराज (17), मुरली (11) और ममता (15) घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि बस में सवार कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...
झारखंड में भारी बारिश का कहर, 5 लोगों की मौत... एक लापता; कई घायल

झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वहीं, एक व्यक्ति लापता है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात सरायकेला-खरसावां जिले में एक मकान ढहने से एक महिला और उसके 7 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News