बजट 2019: जानिए क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: वर्ष 2019-20 के बजट में कर में वृद्धि के प्रस्तावों से पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, सिगरेट और एसी महंगे होंगे। इसके विपरीत बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉडयूल, मोबाइल फोन के चार्जर और सेटअप बॉक्स पर कर में राहत दी गई है।
PunjabKesari

बजट से महंगे होने वाले प्रमुख उत्पाद हैं:
1. पेट्रोल और डीजल
2. सिगरेट, हुक्का और तंबाकू
3. सोना और चांदी
4. पूरी तरह आयातित कार (इंपोर्टेड कार)
5. स्पिल्ट एसी 6. लाउडस्पीकर
7. डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर
8. आयातित किताबें
9. सीसीटीवी कैमरे
10. काजू गिरी
11. आयातित प्लास्टिक
12. साबुन के निर्माण में काम आने वाला कच्चा माल
13. विनाइल फ्लोरिंग
14. ऑप्टिकल फाइबर
15. सेरामिक टाइल और वाल टाइल्स
16. वाहनों के आयातित कल-पुर्जे
17. न्यूजप्रिंट और अखबारों एवं मैगजीनों के प्रकाशन के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले कागज
18. संगमरमर की पट्टियां
PunjabKesari
बजट से सस्ते होने वाले उत्पाद:
1. बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे
2. कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन के चार्जर
3. सेटअप बॉक्स
4. आयातित रक्षा उपकरण, जिनका निर्माण भारत में नहीं किया गया हो।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News