BSNL ने दिया Jio-Airtel को झटका, 2026 तक रिचार्ज की चिंता खत्म, पेश किया 600GB डेटा वाला धमाकेदार प्लान
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और किफायती प्लान पेश किया है जो बार-बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा दिला सकता है। BSNL का यह प्लान 600GB डेटा के साथ सालभर की वैलिडिटी देता है यानी आपको मार्च 2026 तक कॉलिंग, SMS और डेटा की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं इस शानदार प्लान के सभी लाभों के बारे में।
BSNL का 1,999 रुपये का प्लान
BSNL का 1,999 रुपये वाला यह प्लान मंथली रिचार्ज के झंझट से छुटकारा दिला सकता है। इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 600GB डेटा दिया जा रहा है। भारत में औसतन एक यूजर मासिक 27.5GB डेटा का इस्तेमाल करता है ऐसे में BSNL का यह प्लान उस खपत से लगभग दोगुना डेटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा इस प्लान में वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान के लिए यूजर को 1,999 रुपये चुकाने होंगे।
कम वैलिडिटी चाहिए तो यह प्लान है शानदार
अगर आप कम वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं तो BSNL ने 599 रुपये में एक बेहतरीन प्लान पेश किया है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और यूजर्स को रोजाना 3GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। डेटा की लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है। इस प्लान में देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: बर्थ विवाद को लेकर TTE ने खोया आपा, लोको पायलट को सूटकेस चैन से पीटा
इस प्लान को देखते हुए यह लगभग 7 रुपये प्रति दिन की लागत पर आता है जिसमें डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, वैलिडिटी और SMS शामिल हैं। इसकी तुलना करें तो जियो का डेली 3GB वाला प्लान 1,199 रुपये का है जो इस BSNL प्लान से कहीं महंगा है।
बता दें कि BSNL के इन नए प्लान्स में यूजर्स को काफी अच्छा डेटा, कॉलिंग और SMS मिलता है साथ ही लंबे समय तक वैलिडिटी की सुविधा भी मिलती है। अगर आप बार-बार रिचार्ज से परेशान हैं तो ये प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।