BSNL ने बढ़ाई Jio की टेंशन! आ गया 300 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत 800 रुपये से भी कम

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 08:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : BSNL ने अपने 9 करोड़ ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियों के लिए चिंता का कारण बन सकता है। इस प्लान की कीमत 797 रुपये है और इसकी वैधता 300 दिनों की है।

इस प्लान में पहले 60 दिनों तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके बाद, इनकमिंग कॉल्स चालू रहेंगी, लेकिन आउटगोइंग कॉल्स और डेटा के लिए आपको अलग से रिचार्ज करना होगा।

यह प्लान उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो कम खर्च में लंबे समय तक अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं। BSNL ने अपने अन्य प्लान्स जैसे 70 दिन, 150 दिन, 365 दिन और 425 दिन की वैधता वाले प्लान्स भी पेश किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News