BSNL का Holi धमाका ऑफर: 9 करोड़ यूजर्स को इस सस्ते प्लान में मिलेगा 14 महीने की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 9 करोड़ से अधिक मोबाइल यूजर्स के लिए होली धमाका ऑफर पेश किया है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा वैलिडिटी और बेहतर सेवाओं का लाभ मिलेगा। BSNL ने अपने ₹2,399 प्रीपेड प्लान में धमाकेदार बदलाव किया है, जिससे यूजर्स को अब 14 महीने (425 दिन) की वैधता मिलेगी। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो लंबी वैधता और किफायती कॉलिंग-डेटा प्लान की तलाश में हैं। कंपनी ने इस ऑफर की घोषणा अपने आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) हैंडल के माध्यम से की थी। BSNL मार्च महीने में और भी आकर्षक ऑफर्स लाने की योजना बना रहा है, ताकि त्योहारों के इस सीजन में ग्राहकों को शानदार टेलीकॉम सेवाएं मिल सकें।
₹2,399 प्लान में 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी
BSNL ने ₹2,399 वाले प्रीपेड प्लान में 30 दिन की अतिरिक्त वैधता जोड़ दी है। पहले इस प्लान की वैधता 395 दिन थी, जो अब बढ़कर 425 दिन हो गई है। इस प्लान के तहत:
- अनलिमिटेड कॉलिंग पूरे भारत में, जिसमें दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर भी मुफ्त कॉलिंग शामिल है।
- हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS मिलेंगे, जिससे पूरे प्लान की अवधि में कुल 850GB डेटा तक उपयोग किया जा सकेगा।
- BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन और कुछ चुनिंदा OTT ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है।
BSNL का 4G नेटवर्क विस्तार जारी
BSNL सिर्फ किफायती प्लान ही नहीं, बल्कि अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत कर रहा है। कंपनी ने 2025 की पहली छमाही तक पूरे भारत में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने की योजना बनाई है।
- 2023 में BSNL ने देशभर में 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लगाए थे।
- नए टावरों की स्थापना से ग्राहकों को और बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी।
BSNL के ये नए प्लान और नेटवर्क विस्तार मौजूदा ग्राहकों के लिए तो फायदेमंद हैं ही, साथ ही यह निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए भी बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। कंपनी लगातार बेहतर और किफायती टेलीकॉम सेवाएं देने के प्रयास में लगी हुई है।