BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान: 365 दिनों की वैलिडिटी, फ्री कॉल्स और डेटा

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: BSNL अपने ग्राहकों को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते प्लान्स ऑफर करता है। यदि आप भी BSNL के ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान की तलाश में हैं, तो 1,198 रुपए वाला रिचार्ज प्लान सबसे अच्छा रहेगा। इस प्लान में 365 दिन यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है, जो उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो BSNL को एक सेकेंडरी SIM के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान के तहत, यूज़र्स को हर महीने लगभग 100 रुपए की लागत आती है।

1,198 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के फायदे
Free Calling: हर महीने 300 फ्री कॉलिंग मिनिट्स मिलते हैं, जो सभी नेटवर्क्स पर पूरे भारत में उपलब्ध हैं।
Data: हर महीने 3GB हाई-स्पीड 3G/4G डेटा मिलता है।
Free SMS: हर महीने 30 फ्री SMS मिलते हैं।
National Roaming: फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलती है, यानी देश के किसी भी हिस्से में यात्रा करते समय इनकमिंग कॉल्स के लिए कोई चार्ज नहीं होगा।

Charges
- कॉलिंग के फ्री मिनट्स खत्म होने के बाद, लोकल कॉल्स के लिए 1 रुपए प्रति मिनट और STD कॉल्स के लिए 1.3 रुपए प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा।
- लोकल SMS के लिए 80 पैसे प्रति SMS और नेशनल SMS के लिए 1.20 रुपए प्रति SMS चार्ज किया जाएगा।
- इंटरनेशनल SMS के लिए ग्राहकों को 6 रुपए प्रति SMS चार्ज किया जाएगा।
- डेटा के लिए 25 पैसे प्रति MB का चार्ज लिया जाएगा।

797 रुपए वाले प्लान में मिलेगी 300 दिन की वैलिडिटी
BSNL अपने ग्राहकों को 797 रुपए का एक और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान भी ऑफर करता है, जिसमें 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज़ 100 SMS मिलते हैं। हालांकि, ये बेनिफिट्स सिर्फ पहले 60 दिनों के लिए मिलते हैं। इसके बाद, ग्राहकों को 2GB डेटा की लिमिट खत्म होने पर 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट का उपयोग मिलता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News