BSNL के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब नहीं लेना पड़ेगा 28 दिन वाला रिचार्ज प्लान, आ गया ये घांसू प्लान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जैसे-जैसे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स महंगे हो रहे हैं वैसे-वैसे BSNL का जलवा बढ़ता जा रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कुछ ही महीनों में करीब 55 लाख नए ग्राहक जोड़ लिए हैं। इसकी वजह है कंपनी के सस्ते और दमदार रिचार्ज प्लान्स। अब BSNL एक ऐसा धमाकेदार प्लान लेकर आई है जो लंबी वैलिडिटी और भरपूर फायदों के साथ प्राइवेट कंपनियों को टक्कर दे रहा है।
997 रुपये में 160 दिन की वैलिडिटी
अगर आप BSNL की सिम यूज़ करते हैं और लंबे समय तक बार-बार रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं तो 997 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। इस प्लान में आपको 160 दिनों की वैधता मिलती है जो आज के समय में किसी भी प्राइवेट कंपनी के मुकाबले काफी ज्यादा है।
फ्री कॉलिंग और डाटा का भी फायदा
इस प्लान की खास बात सिर्फ लंबी वैलिडिटी नहीं है बल्कि इसमें मिलने वाले बेहतरीन बेनिफिट्स भी हैं।
-
160 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग
-
हर दिन 2GB हाई-स्पीड डाटा, यानी कुल 320GB डाटा
-
रोजाना 100 SMS फ्री
मतलब 997 रुपये खर्च करके आपको साढ़े पांच महीने तक डाटा कॉलिंग और मैसेज की टेंशन नहीं रहेगी।
BSNL के प्लान्स ने बढ़ाई प्राइवेट कंपनियों की टेंशन
जैसे ही BSNL ने यह प्लान लॉन्च किया, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी। लोग कह रहे हैं कि अब प्राइवेट कंपनियों से पीछा छुड़ाकर BSNL की तरफ लौटना बेहतर विकल्प है। कंपनी अपनी 4G सर्विस को भी तेजी से मजबूत कर रही है ताकि यूज़र्स को बेहतरीन नेटवर्क अनुभव मिल सके।