बीएसएफ ने दिया भाईचारे का सन्देश, निकाली साइकिल रैली

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 01:36 PM (IST)

 जम्मू: सीमावर्ती राजौरी-पुंछ जिलों के लोगों के साथ तालमेल व भाईचारे को लेकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ 101 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में बीएसएफ के डीआईजी दिनेश पाल सिंह सहित अन्य महिला व पुरष अधिकारियों व जवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया। रैली में 32 बीएसएफ के जवान व अधिकारी शामिल थे। बीएसएफ की भाईचारा एकता साइकिल रैली जिला पुंछ के मंडी से आरंभ हुई जो सुरनकोट, बीजी, मंजाकोट सडक़ मार्ग से होती हुई बीएसएफ मुख्यालय राजौरी पहुंची ।


 पुंछ मंडी से आरंभ भाईचारा साइकिल रैली को पुंछ सेना ब्रिगेड कमांडर एएस पंढारकर ने झंडी दिखाकर राजौरी के लिए रवाना किया। बीएसएफ के डीआइजी दिनेश पाल सिंह ने भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि रैली का मुख्य मकसद क्षेत्र के लोगों में भाईचारे के प्रति प्रेरित करना है। बीएसएफ जहां सीमाओं व सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा में तैनात है वहीं, बीएसएफ लोगों में मनोरंजन, धार्मिक व संस्कृति कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर व गरीब परिवार के बच्चों को भारत भ्रमण जैसे कार्य करती आई है। क्षेत्र के लोगों को जहां भी बीएसएफ की जरुरत पड़ेगी हम उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। हम सबको आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ रहना चाहिए। डीआइजी दिनेश पाल सिंह की अध्यक्षता में रैली में भाग लेने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News