प्रचंड गर्मी का कहर जारी! सीमा पर गश्त के दौरान BSF अधिकारी और जवान की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘हरामी नाला' क्षेत्र में गश्त के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और एक जवान की अत्यधिक गर्मी से मौत हो गई।
PunjabKesari
लू लगने से शरीर में हो गई थी पानी की कमी
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को हुई और बताया जा रहा है कि सहायक कमांडेंट और हेड कांस्टेबल को लू लगी थी तथा उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, “बीएसएफ के दोनों कर्मी ‘जीरो लाइन' (दोनों देशों की सीमा के ठीक बीच का स्थान) पर गश्त कर रहे थे, तभी वे अचानक बेसुध होकर गिर गए।

PunjabKesari

दोनों को भुज के एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।”
PunjabKesari
ये भी पढ़ें.....
- Toyota Fortuner से भी कम कीमत पर खरीदें Jeep Meridian, कंपनी ने कम किए दाम

अगर आप भी गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यही सही मौका है। जीप कंपनी अपनी मेरिडियन गाड़ी पर करीब 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, जिसके बाद ये गाड़ी Toyota Fortuner से भी कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके चलते टोयोटा फॉर्च्यूनर कार खरीदने वाले ग्राहक अब उससे सस्ते में Jeep Meridian खरीद सकते हैं। Jeep Meridian का नया संस्करण इस साल के अंत तक आ जाएगा इसलिए मौजूदा स्टॉक को खत्म करने के लिए कंपनी ने कीमत में करीब 2 लाख रुपये की कटौती की है। हालांकि यह छूट सीमित समय के लिए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News