छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर; AK-47 समेत कई हथियार बरामद

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 07:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी
उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों की टीम जब क्षेत्र में थी तब आज शाम चार बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही।

एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव, एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News