सीमा सुरक्षा बल ने नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव के किसानों को बीज एवं कृषि उपकरण दिए

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 01:10 PM (IST)

श्रीनगर : आजादी के 75 साल पूरे होने उपलक्ष्य में देश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित केरन गांव के किसानों को बीज और कृषि उपकरण वितरित किए।

 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक राजा बाबू सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ गांव का दौरा किया ।

 

उन्होंने कहा कि सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की जहां 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के तहत क्षेत्र के किसानों को बीज और कृषि उपकरण वितरित किए गए।

 

सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया और उन्हें च्रक्षा की पहली पंक्ति और सीमा के प्रहरीज् करार दिया ।

 

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती आबादी की परवाह करता है और इसका उद्देश्य उनका दिल और दिमाग जीतना है।

केरन गांव किशनगंगा नदी के तट पर है। इस क्षेत्र में करीब 18 गांव हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News