पाक रेंजर्स और BSF की बैठक खत्म, सीजफायर पर फिर बनी सहमति

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 05:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ दिनों से सीमा पर किये जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं के बीच सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स ने शांति बहाली के उपायों पर आज बातचीत की।   जम्मू स्थित सीमा सुरक्षा बल की ऑक्ट्राय चौकी पर दोनों देशों के सीमा प्रहरियों के बीच शाम साढे पांच बजे सेक्टर कमांडर स्तर की बात हुई जिसमें सीमा पर शांति तथा मैत्रीपूर्ण माहौल बनाये रखने के बारे में विस्तार से बातचीत हुई। 
PunjabKesari
बैठक में दोनों पक्षों ने उम्मीद जतायी है कि सौहाद्रपूर्ण माहौल में हुई इस बातचीत से सीमा पर फायरिंग मुक्त और संघर्ष विराम उल्लंघन मुक्त स्थिति बनाने में मदद मिलेगी जिससे कि दोनों ओर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों की दिक्कतें कम होंगी।दोनों बलों के कमांडरों में सहमति बनी कि वे परस्पर विश्वास बढाने के लिए हर स्तर पर बातचीत जारी रखेंगे और सेक्टर कमांडर स्तर की अगली बातचीत 21 जून को होगी। 

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों की वार्ता में गत 29 मई को, 2003 के संघर्ष विराम समझौते को अक्षरश लागू करने पर सहमति बनी थी लेकिन पाकिस्तान इस सहमति को दरकिनार कर पिछले कुछ दिनों से भारी फायरिंग कर रहा है। इस फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो चुके हैं तथा सीमावर्ती रिहायशी इलाकों में भी काफी नुकसान हुआ है।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News