Royal Enfield को टक्कर देने के लिए BSA 15 अगस्त को आ रही है नई बाइक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 03:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क. ब्रिटिश दो पहिया वाहन निर्माता BSA भारत में अपनी नई बाइक Gold Star 650 लेकर आ रही है। कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में 15 अगस्त 2024 को लॉन्च करेगी। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि यह बाइक क्‍लासिक लीजेंड बाइक होगी। BSA Gold Star 650 की कीमत 3 लाख आस-पास रह सकती है। यह Royal Enfield की बाइक्स को टक्कर देगी।


पावरट्रेन

PunjabKesari
BSA Gold Star 650 में 652cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, DOHC, 4-वाल्व इंजन के साथ ट्विन स्पार्क प्लग मिलेगा, जो 45bhp की पावर और 55Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच से जोड़ा जाएगा।

डिजाइन

PunjabKesari
इस बाइक में गोल हेडलैंप, क्लासिक टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट डिजाइन और एग्जॉस्ट के साथ रेट्रो डिजाइन मिलेगा। इसके हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियरव्यू मिरर, फ्यूल टैंक, इंजन और एग्जॉस्ट पर क्रोम एक्सेंट देखा जा सकता है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS और ब्रेम्बो 2-पिस्टन और सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News