Train के डिब्बे में एक महिला के साथ दरिंदगी, एक-एक कर बनाए संबंध और..., हैवानियत की हदें की पार
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के पानीपत से एक 35 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी महिला को बहाने से बुलाकर स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के खाली डिब्बे में ले गए, जहां उन्होंने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। फिर आरोपियों ने महिला को सोनीपत ले जाकर ट्रेन की पटरियों पर फेंक दिया और फरार हो गए। उसी वक्त एक ट्रेन गुज़री, जिसकी वजह से महिला के पैर कट गए। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जीरो FIR दर्ज, जांच शुरू
पीड़ित महिला के बयान के आधार पर पानीपत के किला थाना में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत जीरो एफआईआर (Zero FIR) दर्ज की गई। इसे बाद में पानीपत सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है।
24 जून से लापता थी पीड़िता
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपने घर से 24 जून को लापता हो गई थी। किला थाना प्रभारी श्री निवास ने बताया कि उन्हें 26 जून को महिला के लापता होने की रिपोर्ट मिली थी। उसके पति ने पुलिस को बताया था कि झगड़े के बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। उन्हें लगा था कि वह वापस आ जाएगी, क्योंकि इससे पहले भी वह ऐसा कर चुकी थी। दो दिन तक जब वह वापस नहीं आई तो उसके पति ने थाने को सूचित किया।
कैसे हुई दरिंदगी?
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर से निकलने के बाद रेलवे स्टेशन पर बैठी थी। उसी समय एक अनजान व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि उसके पति ने उसे लेने भेजा है। महिला ने उस पर भरोसा किया और उसके साथ चली गई। वह शख्स उसे लेकर अपने साथ एक खड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में चढ़ गया और वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाने लगा। तभी दो अन्य लोग भी आ गए और उन्होंने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी उसे डरा धमकाकर अपने साथ सोनीपत ले गए। वहां उसे रेलवे की पटरियों पर फेंक दिया। उसी वक्त एक ट्रेन के ऊपर से गुज़रने पर उसके पैर कट गए। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसएचओ ने बताया, "हमने गैंगरेप के लिए जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। इसे पानीपत सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को भेज दिया है।"
पुलिस टीमों का गठन, आरोपियों की तलाश जारी
जीआरपी एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि रविवार की शाम को उन्हें जीरो एफआईआर मिली है। इस मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम जांच के साथ आरोपियों की तलाश भी कर रही है। यह जघन्य अपराध पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है और समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।