पहले पीटा, फिर जबरन दाढ़ी-जटाएं काटी...हिमाचल के इस जिले में नागा साधु के साथ की गई बर्बरता; तीन पर FIR
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 12:13 PM (IST)
Viral Video: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह क्षेत्र में एक नागा साधु के साथ कथित तौर पर पंचायत उपप्रधान और कुछ ग्रामीणों द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि साधु की जबरन दाढ़ी और जटाएं काट दी गईं। पीड़ित नागा साधु ने इस संबंध में संगड़ाह पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह घटना संगड़ाह से सटे लगनू गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नागा साधु प्रवेश गिरी पिछले चार-पांच वर्षों से इसी गांव में रह रहा था। 15 जनवरी को कुछ ग्रामीणों द्वारा उसके साथ कथित रूप से मारपीट और बदसलूकी की गई। इसके बाद 17 जनवरी को साधु ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद साधु के साथ कथित जबरदस्ती और उसकी जटाएं व दाढ़ी काटे जाने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह मामला न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि व्यक्ति की गरिमा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि साधु शराब के नशे में लोगों के घरों के बाहर हंगामा करता था, जिससे विवाद की स्थिति बनी।
पंचायत उपप्रधान समेत तीन पर आरोप
नागा साधु प्रवेश गिरी ने संगड़ाह पंचायत के उपप्रधान सत्तपाल तोमर, स्थानीय निवासी लेखराम और सुरेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। साधु का आरोप है कि इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी धार्मिक पहचान से जुड़ी जटाएं और दाढ़ी जबरन काट दीं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़ित साधु के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया है, जहां कथित तौर पर यह घटना हुई। वायरल वीडियो में नजर आ रहे प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जाएगी। इस मामले को लेकर पंचायत उपप्रधान सत्तपाल तोमर ने कहा कि उनसे “जाने-अंजाने गलती हो गई” और उन्होंने साधु से माफी मांग ली है। उनका दावा है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।
