साली के प्यार में बेसब्र हुआ जीजा तो बदला लेने के लिए बहन को ही भगा के ले गया साला, फिर दोनों ने...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार में जीजा-साली और साला-बहन के बीच प्रेम प्रसंग का ऐसा जाल उलझा कि पूरा गांव हैरान है। यहां जीजा अपनी नाबालिग साली के साथ प्रेम-संबंध में पड़ गया। तो वहीं साला भी बदला लेने के लिए जीजे की बहन को लेकर घर से भाग गया जिससे दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।

जीजा-साली का अनोखा रिश्ता

जानकारी के मुताबिक नवाबगंज का एक युवक जिसकी शादी को 6 साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे भी हैं अपनी नाबालिग साली के साथ प्रेम-संबंध में पड़ गया। 23 अगस्त को वह अपनी साली को लेकर घर से भाग गया जिससे दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: Schools-Banks Holidays: सितंबर में छुट्टियों की भरमार! जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक?

साले का 'बदला'

लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं हुई। अगले ही दिन यानी 24 अगस्त को जीजा का साला भी उसकी बहन को लेकर फरार हो गया। बताया गया कि जीजा की बहन और साले के बीच भी अफेयर चल रहा था। इस अजीबोगरीब घटनाक्रम ने पूरे गांव में चर्चा का विषय बना दिया है।

यह भी पढ़ें: Boyfriend On Rent: सिर्फ रेंट दो और BF लो... महिलाओं की तन्हाई मिटाने आया 'रेंटल बॉयफ्रेंड' ट्रेंड, यहां मिलती है खास सर्विस

पुलिस ने सुलझाई पहेली

दोनों परिवारों की शिकायत के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चारों को खोज निकाला। लगभग 15 दिन बाद पुलिस ने इन दोनों जोड़ों को बरामद किया और थाने लेकर आई। पुलिस ने दोनों परिवारों को भी थाने बुलाया ताकि कोई समझौता हो सके।

साथ रहने की जिद पर अड़े प्रेमी

हालांकि पुलिस और परिवार की लाख कोशिशों के बावजूद दोनों प्रेमी जोड़े अलग होने को तैयार नहीं थे। जीजा-साली और साला-बहन दोनों ने ही साथ रहने की जिद पकड़ ली जिससे परिजनों की मुश्किलें और बढ़ गईं। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने इस मामले में लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस दोनों परिवारों के बीच बातचीत कर रही है और तहरीर मिलने पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News