ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B केरल से रवाना, पांच सप्ताह बाद लड़ाकू विमान ने भरी उड़ान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 11:13 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B लड़ाकू विमान केरल के एक हवाई अड्डे से पांच सप्ताह तक फंसे रहने के बाद आखिरकार रवाना हो गया। यह विमान कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण वहाँ रुका था। इसके लंबे समय तक अटके रहने की वजह से सुरक्षा और ऑपरेशनल गतिविधियों पर असर पड़ा। विमान की वापसी से ब्रिटिश नेवी को अपनी मिशन क्षमता बनाए रखने में मदद मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी समस्याओं को ठीक करने के बाद विमान को उड़ान भरने के लिए हरी झंडी मिली। यह घटना दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग और तकनीकी सहायता की अहमियत को भी दर्शाती है।
ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B लड़ाकू विमान, जो 14 जून को हाइड्रोलिक खराबी के कारण केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कर पांच हफ्ते तक फंसा हुआ था, आज सुबह उड़ान भर गया। विमान को ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जाते समय तकनीकी खराबी के कारण ज़मीन पर उतारना पड़ा था। इस स्टील्थ जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन से रॉयल नेवी की विशेषज्ञ टीम आई थी। उन्होंने विमान की खराबी ठीक की और कल इसे उड़ान भरने की अनुमति मिली। इस दौरान विमान को केरल के एयरबेस पर सुरक्षित रखा गया। रॉयल नेवी ने पुष्टि की कि विमान की पूरी जांच-पड़ताल के बाद उसे उड़ान भरने की मंजूरी दी गई है। अब यह विमान अपनी मंजिल की ओर बढ़ चुका है।