कुलदीप सेंगर को मिला बृजभूषण सिंह का साथ, बोले- वो निर्दोष हैं, उनके खिलाफ साजिश रची गई है
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 11:37 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सेंगर को बृजभूषण सिंह ने अपना समर्थन दिया है। कुलदीप के पक्ष में बोलते हुए बृजभूषण ने कहा कि वो निर्दोष हैं उनके खिलाफ साजिश रची गई है।
मेरे जैसा ही हुआ षड्यंत्र
मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी और सेंगर की स्थिति की तुलना की। उन्होंने कहा, "कुलदीप सिंह सेंगर के साथ अन्याय और षड्यंत्र हुआ था। जिस तरह मेरे खिलाफ विश्वव्यापी साजिश रची गई थी, वैसी ही स्थिति उनके साथ भी थी। फर्क सिर्फ इतना है कि जनता मेरे साथ खड़ी हो गई और मैं बाहर आ गया, लेकिन सेंगर ऐसा नहीं कर पाए।"
धरना-प्रदर्शन पर उठाए सवाल
विपक्षी दलों और प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधते हुए पूर्व सांसद ने पूछा कि क्या यह देश धरना-प्रदर्शनों के दम पर चलेगा? उन्होंने कहा, "कुलदीप सेंगर तीन-चार साल से जेल में थे, लेकिन क्या उनके परिवार या लाखों समर्थकों ने कभी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया? उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा किया और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया। अब कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है, तो सबको इसका सम्मान करना चाहिए।"
साजिश आज भी जारी है
बीजेपी नेता ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सेंगर को फंसाने वाले लोग आज भी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग धरना दे रहे हैं, वे कहीं न कहीं से 'प्रेरित' हैं और उनके पीछे कोई बड़ी ताकत काम कर रही है।
फिलहाल, बृजभूषण शरण सिंह के इस बयान ने सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। विपक्षी दल इसे कानून और संवेदनशीलता के खिलाफ बता रहे हैं, वहीं समर्थकों के बीच इस बयान ने नई जान फूंक दी है।
