Tribute: सेना में पदोन्नत होने वाले थे ब्रिगेडियर LS लिड्डर, जनरल रावत की टीम के थे प्रमुख मैंबर
punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का शुक्रवार सुबह बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सेना के अधिकारियों सहित देश के कई महत्वपूर्ण व्यक्ति ब्रिगेडियर लिड्डर को अंतिम विदाई देने पहुंचे। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिडर को तीनों सेना के प्रमुख, थल सेना के जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भी श्रद्धांजलि दी। ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर का कन्नूर हादसे में असमायिक निधन हो गया था।
जनरल रावत की टीम के प्रमुख मैंबर
ब्रिगेडियर लिड्डर ने CDS जनरल बिपिन रावत के रक्षा सहायक के रूप में त्रि-सेवा सुधारों पर बड़े पैमाने पर काम किया था। दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी ब्रिगेडियर लिड्डर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों में बड़े पैमाने पर काम किया और चीन के साथ भारत की सीमाओं पर एक ब्रिगेड की कमान संभाली थी। सेना में उन्हें जल्द ही मेजर जनरल के रूप में पदोन्नत किया जाना था और एक साल से अधिक समय तक जनरल रावत की टीम में एक प्रमुख सदस्य के रूप में सेवा करने के बाद अपनी अगली पोस्टिंग की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि कुन्नूर हैलिकॉप्टर क्रैश में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों को देश ने खो दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सुलतानपुर: शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रही मिनी बस खड्डे में पलटी, चालक समेत दो की मौत... 9 घायल

Recommended News

Ramayan: जानें, कौन है ईश्वर का Favourite

आज का राशिफल 28 जून, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

बड़ी लापरवाही: अस्पताल से दो दिन के नवजात को उठा ले गया कुत्ता, नोंच-नोंच कर मार डाला

देश में कोरोना मामलों में लगातार उताव-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में सामने आए 11 हज़ार से अधिक नए मामले, 27 और लोगों की मौत