प्यार में बदली दोस्ती फिर हुई शादी, दुल्हन को देख दूल्हे को चढ़ा खुमार, बोला- चलें हनीमून? लेकिन 13 दिन बाद...
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 04:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहित जोड़े के हनीमून पर जाने से पहले ही दुल्हन गायब हो गई। दूल्हे का आरोप है कि उसकी पत्नी को उसके पिता ही जबरन अपने साथ ले गए हैं और अब उसका कोई अता-पता नहीं है। यह मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: Video: लंबे वक्त से बंद था प्लेन का टॉयलेट, दरवाजा खुला तो अंदर का असहनीय सीन को देख एयर होस्टेस...
क्या है पूरा मामला?
यह कहानी बिलासपुर के सूरज बंजारे और मुंगेली की एक लड़की की है जिनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने रायपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और पति-पत्नी की तरह रहने लगे। दुल्हन को देखकर दूल्हा रोमांटिक हो गया फिर उसने दुल्हन से पुछा चलें हनीमून? इतने में ही शादी के 13 दिन बाद ही लड़की के परिजन उनसे मिलने आए और उसे जबरन अपने साथ ले गए। इसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
परेशान होकर सूरज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब उसे लगा कि उसकी पत्नी के साथ कुछ अनहोनी हो गई है तो उसने सीधे हाईकोर्ट का रुख किया।
हाईकोर्ट ने पुलिस को दिया आदेश
सूरज ने हाईकोर्ट में बंदी-प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर बताया कि उसे डर है कि उसकी पत्नी की जान को खतरा हो सकता है। उसने कहा, "मुझे डर है कि कहीं मेरी बीवी को इन लोगों ने मार न डाला हो।"
यह भी पढ़ें: पत्नी ने पास आने से किया इंकार, सह नहीं पाया पति तो... दूरी ने करवा दिया यह बड़ा कांड
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने मुंगेली पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वे 28 अगस्त तक युवती को ढूंढकर अदालत में पेश करें। इसके साथ ही युवती के पिता को भी हाईकोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।
यह मामला दिखाता है कि कैसे पारिवारिक दबाव और पुराने सोच के चलते लव मैरिज करने वालों को आज भी समाज में संघर्ष करना पड़ता है।
