लाल जोड़े में सजी दुल्हन ने पानी और गड्ढों से भरी सड़क पर कराया फोटोशूट, वायरल हुआ वीडियो
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मानसून की वापसी होने वाली है और उससे पहले देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते सड़कें और गलियां पानी-पानी हुई पड़ी हैं। इन सबके बीच एक दुल्हन का फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है। केरल में एक दुल्हन ने सड़कों की खराब हालत को फोटोशूट से चर्चा में ला दिया है। दरअसल केरल की खस्ता सड़कों का हाल दिखाने के लिए दुल्हन और वेडिंग फोटोग्राफर ने सड़कों पर पानी से भरे गड्ढों पर ही फोटोशूट का फैसला किया।
लाल जोड़े में सजी दुल्हन का पानी से भरे गड्ढों वाली सड़कों पर निकलने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर ऐरो वेडिंग कंपनी (Arrow Wedding Company)ने शेयर किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि परंपरागत ड्रेस में तैयार और भारी जूलरी पहनकर दुल्हन पैदल ही सड़क पर चल रही है। वह गड्ढों से भरी सड़क से गुजरती है, जिनमें पानी भरा हुआ है। इंस्टाग्राम पर ही इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इंस्टा यूजर्स ने दुल्हन और वेडिंग फोटोग्राफर के आइडिया और क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ हो रही है।