बारात आई थी विदाई को, पहुंच गई सीधी कार्रवाई को! डीजे वाले बाबू ने बजाया ऐसा गाना नाचते-नाचते...
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी की खुशियों और बारात की मस्ती उस समय गड़बड़ा गई जब तेज़ आवाज़ में बज रहे डीजे की वजह से दूल्हा-दुल्हन और बाराती सभी को थाने की चौखट पर बैठना पड़ गया। मामला शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक शादी समारोह की बारात ने नियमों को ताक पर रख दिया और नतीजा यह हुआ कि मस्ती की जगह थाने पहुंच गए।
क्या है पूरा मामला?
ग्वालियर जिले के मोहनपुर निवासी हरिओम सोमवार रात अपनी बारात लेकर हरनामपुरा बजरिया (थाटीपुर क्षेत्र) पहुंचे थे। शादी धूमधाम से हुई और बारातियों ने रातभर जमकर डांस और जश्न मनाया। अगले दिन सुबह दुल्हन की विदाई की तैयारी थी। विदाई के समय बारातियों ने एक बार फिर तेज़ आवाज में मॉडिफाइड साउंड सिस्टम वाला डीजे बजाना शुरू कर दिया।
जब बारात थाटीपुर थाने के सामने से गुजर रही थी तो पुलिस ने तेज़ आवाज़ पर आपत्ति जताई और डीजे बंद करने के निर्देश दिए लेकिन बारातियों ने मस्ती में कोई कमी नहीं की और नाच-गाना जारी रखा।
डीजे जब्त, बारात थाने में
पुलिस ने बार-बार चेतावनी दी लेकिन जब बात नहीं मानी गई तो डीजे सिस्टम को जब्त कर लिया गया। डीजे थाने पहुंचा तो बारात भी उसके पीछे-पीछे थाने पहुंच गई। यहां तक कि दूल्हा और दुल्हन को भी थाने में बैठा दिया गया।
यह भी पढ़ें: अरे क्या सीन है भाई! दूल्हा घोड़ी पे, बाराती मस्ती में... और ऊपर चलता-फिरता टेंट, Video में देखें गजब जुगाड़
इस अजीब नज़ारे को देखकर थाने के आसपास लोगों की भीड़ लग गई और हर कोई यही सोचता रहा कि शादी के जश्न से सीधे थाने तक का सफर कैसे तय हो गया।
चालान के बाद मिली राहत
पुलिस ने चालानी कार्रवाई के बाद डीजे सिस्टम को छोड़ा और बारात को भी रवाना कर दिया। गनीमत रही कि मामला ज़्यादा नहीं बढ़ा और दुल्हन की विदाई आखिरकार हो ही गई।
शादी का सीजन लेकिन नियम भी ज़रूरी
फिलहाल शादियों का मौसम चल रहा है और बारातें अक्सर मस्ती में नियमों को नज़रअंदाज़ कर देती हैं। मगर पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए साफ संदेश दिया कि शादी की खुशी अपनी जगह लेकिन कानून तोड़ने की छूट किसी को नहीं।