सुरक्षा को लेकर सहयोग बढ़ाएंगे ब्रिक्स देश, सभी 5 देशों के एनएसए की बैठक में शामिल हुए डोभाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 09:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अपनी स्थापना के एक दशक बाद ब्रिक्स देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को लेकर व्यापक समझौते पर अब बातचीत रफ्तार पकड़ने लगी है। शनिवार को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में ब्रिक्स के सभी पांच देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की अहम बैठक से कुछ ऐसे ही संकेत मिलते हैं। इस बैठक में एनएसए अतीज डोभाल ने भी हिस्सा लिया।

अगले महीने ब्राजीलिया में ब्रिक्स के पांचों सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष नेताओं की सालाना बैठक होनी है जिसमें वैश्विक मंदी के अलावा सुरक्षा से जुड़े तमाम मुद्दों पर आपसी सहयोग को बढ़ावा देना दूसरा सबसे सबसे महत्वपूर्ण विषय होगा।

ब्रिक्स को लेकर जो तैयारियां चल रही है उससे यह भी तय है कि भारत के लिए इस बार भी आतंकवाद एक बड़ा विषय रहेगा। भारत को उम्मीद है कि जिस तरह से पूर्व में ब्रिक्स देशों की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया है वैसा संदेश इस बार भी दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News